बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाली NH 343 जो सरगुजा को झारखंड से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है जिससे अंतर राज्य सीमा से बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश से इस मार्ग से सरगुजा के लिए आते हैं लेकिन आते ही उनका स्वागत NH 343 के बड़े-बड़े गड्ढे देख कर बरबस ही उन्हें सोचने पर विवश कर देती है कि जिस राज्य के नाम इतने बड़े हैं उसके दर्शन कितने छोटे हैं। जिस राज्य की मुख्य सड़क का हाल यह है तो विकास की बातें आप सोच सकते हैं कि वहां पर क्या होती होगी
NH 343 के लाख दावे की पहली बरसात में खोली उनकी पोल
जिला प्रशासन नेNH विभाग को1000 हजार से भी ऊपर के गड्ढे होने की शिकायत और रिपेयर करने के लिए ने पत्र लिखा था जिसके बाद न इन गढ़ों का रिपेयर NH ने करवाया था।
लेकिन जिस तरीके से गड्ढे से पिच 10 से 12 दिन के बाद हट गाया और पुनः गड्ढे बनना स्टार्ट हो गए इससे साफ प्रतीत होता है कि विभाग के अधिकारी सहित ठेकेदार खानापूर्ति और लिपौती करने में माहिर है