बलरामपुर जिले के सनावल में एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े बच्चे को टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। लेकिन, दुर्भाग्यवश, अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
मृतक बच्चे का नाम पियुष कुमार था, और इस घटना ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पियुष के दादा, भबिखन साव ने बताया कि हादसे के वक्त पियुष अपने भाई के साथ बस का इंतजार कर रहा था। तभी एक बाइक सवार, जो मोबाइल पर बात कर रहा था, तेजी से आया और पियुष को टक्कर मार दी। इसके बाद बच्चे को तुरंत सनावल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से रामानुजगंज रेफर करने के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
घटना के बाद सनावल पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
**बाइट**: भबिखन साव, मृतक के दादा