कुसमीबलरामपुरलोकार्पण

,,कुसमी विकासखण्ड को जिला मुख्यालय से जोड़ेगा यह पुल,, संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज ने किया लोकार्पण

सूदूरवर्ती क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ेगा यह पुल,
बारिश के समय जलभराव से आवागमन को प्रभावित करने वाले चुरूण्डा नाला पर बने पुल के शुभांरभ से ग्रामीणों को मिली बड़ी सौगात।

आपातकालीन परिस्थितियों में नाले का जलभराव अब नहीं बनेगी बाधा, बलरामपुर और कुसमी विकासखण्ड के लोगों को मिलेगा सीधा लाभ।

संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज ने किया लोकार्पण, बारिश के दिनों आवागमन में होता था प्रभावित ।



बलरामपुर , सामरी कुसमी विकासखंड एवं झारखंड से जोड़ने वाला मार्ग अब बाधा मुक्त हो गया है अब इस क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा बरसात के दिनों मे बलरामपुर,चान्दो , सामरी, कुसमी मार्ग में स्थित चुरूण्डा नाले में जल भराव के कारण आवागमन बाधित बना हुआ था। लेकिन अब सामरी क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज की पहल से आज क्षेत्र के जनता की आम जनता को सौगात मिली है।



जिला मुख्यालय बलरामपुर से सूदूरवर्ती क्षेत्रों को जोड़ेगा यह पुल।
चुरुंडा नाले के चलते लोग इससे सीधे प्रभावित होते थे तथा आपातकालीन परिस्थितियों में उन्हें जिला मुख्यालय आने के लिए शंकरगढ़ के रास्ते लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। शासन के मंशानुरूप तथा प्रशासन की सक्रियता से चुरूण्डा नाले में 30 मीटर लम्बे पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। आज संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज के द्वारा चुरूण्डा नाले का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी गयी। चान्दो के रास्ते कुसमी जाने वाले लोगों के लिए यह मार्ग लाईफ लाईन है तथा पुल के बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों की परेशानियां कम होगी। इस दौरान चिन्तामणी महाराज ने कहा कि जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली इस सड़क के रास्ते पर पड़ने वाले चुरूण्डा नाले से बरसात के मौसम में आवागमन प्रभावित होता था आसपास के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक न पहुंच पाने के कारण होने वाले कठिनाईयां अब दूर हो गयी हैं। पुल के निर्माण से जिला मुख्यालय और कुसमी विकासखण्ड के मध्य बरसात के मौसम में निर्बाध आवागमन हो पायेगा।
सभी मौसम में आवागमन रहेगा सुचारू- कलेक्टर इंद्रजीत सिंह।

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने भी कुसमी और बलरामपुर विकासखण्ड के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस पुल के रूप में क्षेत्रवासियों के लंबे समय की मांग पूरी हुई है। अब आपातकालीन परिस्थितियों में मौसम उनके आड़े नहीं आयेगा तथा सुचारू आवागमन से लोगों की दिक्कतें दूर होगी।


सभी मौसम में आवागमन रहेगा सुचारू- कलेक्टर इंद्रजीत सिंह।

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने भी कुसमी और बलरामपुर विकासखण्ड के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस पुल के रूप में क्षेत्रवासियों के लंबे समय की मांग पूरी हुई है। अब आपातकालीन परिस्थितियों में मौसम उनके आड़े नहीं आयेगा तथा सुचारू आवागमन से लोगों की दिक्कतें दूर होगी।


इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी आर.एस.लाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसमी हुमंत सिंह, मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत कुसमी रणवीर साय, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरिश मिश्रा जिला सदस्य अंकुश सिंह सहित आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button